मणिपुर में सरकारी इमारत ध्वस्त, मंत्री के घर पर हमला
इंफाल। आंदोलनकारियों के एक सरकारी इमारत में आग लगाने और चूड़ाचंदपुर जिले में एक मंत्री के घर पर हमला करने की घटना के कारण मणिपुर ताजा हिंसा का गवाह बना। पुलिस ने आज बताया कि ताजा हिंसा की घटना के कारण जिला मुख्यालय में कफ्र्यू में ढील की समयसीमा में कटौती भी की गई। पुलिस अधीक्षक मंगखोगिन हाओकिप ने बताया कि आंदोलनकारियों ने यहां से 98 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सिंंगंगट में बीती शाम करीब सात बजे उपमंडल अधिकारी की पुरानी इमारत में आग लगा दी। उन्होंने बताया कि हालांकि पुरानी इमारत से अधिकतर जरूरी फाइलें नई इमारत में स्थानांतरित कर दी गई हैं और इसका निर्माण लगभग पूरा हो गया है। प्रदर्शनकारियों ने स्वास्थ्य मंत्री फुंगजाथंग तोनसिंग के घर पर भी हमला किया, जिसे 31 अगस्त की रात को उन्होंने बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया था। उन्होंने बीती रात को घर का दरवाजा तोड़ दिया और परिसर की चारदीवारी को क्षतिग्रस्त कर दिया। बहरहाल, चूड़ाचंदपुर शहर में आज सुबह पांच बजे से 10 बजे तक कफ्र्यू में ढील दी गई, जबकि कल यह दोपहर बाद एक बजे तक लागू था। आंदोलनकारी मणिपुर विधानसभा द्वारा बीते 31 अगस्त को राज्य के स्थानीय लोगों की सुरक्षा से संबंधी तीन विधेयकों को पारित किए जाने का विरोध कर रहे हैं।