राज्यराष्ट्रीय

मणिपुर: सेना की जवाबी कार्रवाई के बाद चंदेल में विस्फोट

chandel blastमणिपुर. मणिपुर के चंदेल जिले के मोरे इलाके में विस्फोट की सूचना मिली है। जानकारी के अनुसार ये विस्फोट राज्य पुलिस कमांडो कैंप और नौवीं असम राइफल बटालियन के हेडक्वार्टर से थोड़ी दूरी पर हुआ। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। गौरतलब है कि चंदेल जिले में ही उग्रवादियों ने 4 जून को घात लगा हमला किया था, जिसमें 18 जवानों की मौत हो गई थी। इसी के बाद सेना ने मंगलवार को म्यांमार सीमा पर क्रॉस-बॉर्डर ऑपरेशन को अंजाम देकर 38 उग्रवादियों को ढेर कर दिया था। मणिपुर के चंदेल जिले में आतंकियों ने दो दशक के सबसे भयावह हमले में 4 जून को सेना के एक काफिले पर घात लगाकर धावा बोल दिया, जिसमें 20 जवान शहीद हो गए और 11 अन्य घायल हो गए। आईईडी विस्फोट के बाद आतंकियों ने आरपीजी और स्वचालित हथियारों से सेना के चार वाहनों के काफिले पर भारी गोलीबारी शुरू कर दी। सेना के प्रवक्ता कर्नल रोहन आनंद ने दिल्ली में बताया, हमले में 20 सैन्यकर्मी शहीद हो गए और 11 घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि एक संदिग्ध आतंकी भी मारा गया है. हमला सुबह नौ बजे के आसपास तब हुआ जब गश्ती दल पारालोंग और चारोंग गांवों के बीच में एक स्थान पर पहुंचा था।

Related Articles

Back to top button