मतभेदों से पश्चिम बंगाल का विकास प्रभावित नहीं होगा: जेटली
कोलकाता: पूर्वी राज्यों में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने पर जोर देते हुए वित्त मंत्री अरूण जेटली ने आज कहा कि भाजपा व तृणमूल कांग्रेस के बीच मतभेद पश्चिम बंगाल के विकास के आड़े नहीं आएंगे। उन्होंने पहले की ‘पुरातनपंथी नीतियों’ की भी आलोचना की। जेटली ने आज यहां नए बैंक ‘बंधन बैंक’ के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि जिस पार्टी से मैं हूं और राज्य में जो पार्टी सत्ता में है, दोनों एक-दूसरी की सख्त विरोधी हैं और संभवत: यह जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जहां तक देश और राज्य के विकास का सवाल है, तो दोनों के बीच राजनीतिक मतभेद महत्व नहीं रखते हैं। हम पश्चिम बंगाल के विकास और वृद्धि में पूरा सहयोग करेंगे। वित्त मंत्री ने कहा कि पूर्व की कुछ पुरातनपंथी नीतियों से हटना और इस क्षेत्र में क्षमता का दोहन करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य अधिक उंची वृद्धि दर के लिए आपस में सहयोग कर रहे हैं और इससे अंतत: राज्य में समृद्धि आएगी। वित्त मंत्री ने कहा कि विकास नीतियों और विकास पर्यावरण में बदलाव का सृजन बंधन बैंक जैसे संस्थानों द्वारा किया जाएगा। जेटली यहां बंधन फाइनेंशियल सर्विसेज के पूर्ण वाणिज्यिक बैंकिंग परिचालन का उद्घाटन करने के लिए आए थे।