राज्य

मध्य प्रदेश के स्कूलों में शिक्षकों के लिए भी लागू हुआ ड्रेस कोड

मध्य प्रदेश में अब सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिए भी ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। रविवार को राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि अगले शैक्षिक सत्र से सभी शिक्षकों को एक एप्रन पहनना होगा, जिसपर नेम प्लेट लगी होगी। इससे पहले यहां सरकारी कॉलेजों, निगम निकायों और कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों के लिए ड्रेस लागू किया गया था।
teacher-in-front-of-class_gdrqlw
राज्य के शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया से बात की। उन्होंने बताया, ‘शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड लागू करने में मध्य प्रदेश अग्रणी रहेगा और शिक्षकों को राष्ट्र निर्माता के तौर पर पहचान दिलाएगा। एप्रन पर टीचर के नाम की प्लेट भी लगी होगी।’
सूत्रों के अनुसार शिक्षा विभाग ने ‘नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नॉलजी’ से मदद मांगी है। विभाग ने ड्रेस की डिजाइन और रंग का चयन करने के लिए कहा है। अधिकारियों को 4 जनवरी से पहले सभी तैयारियां पूरी करने का आदेश दिया गया है। 4 जनवरी को शाह की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ बैठक होनी है।

Related Articles

Back to top button