टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराष्ट्रीय

मध्य प्रदेश में 177, तेलंगाना 28 और मिजोरम में 24 भाजपा विधानसभा उम्मीदवारों के नाम तय


नई दिल्ली : विधानसभा चुनाव के तहत मध्यप्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम में भारतीय जनता पार्टी ने आगामी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। मध्य प्रदेश में जहां 177 नामों पर मुहर लगी वहीं, तेलंगाना में 28 और मिजोरम में 24 नामों का ऐलान कर दिया गया है। इससे पहले 1 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए टिकट फायनल करने के लिए दिल्ली में भाजपा कार्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, नरेंद्र सिंह तोमर, विनय सहस्त्रबुद्धे, सुहास भगत आदि नेता मौजूद रहे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोबारा बुधनी से इस बार ताल ठोकेंगे, वहीं यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी से चुनाव लड़ेंगी, जबिक नरोत्तम मिश्रा अपनी पुरानी सीट दतिया से चुनाव लड़ेंगे। आपको बता दें कि एमपी में कुल 230 विधानसभा सीटें हैं। 28 नवंबर को मध्यप्रदेश में वोटिंग होना जबकि परिणाम 11 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। भाजपा की पहली सूची जारी होने के तुरंत बाद उम्मीदवारों को पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी होने का बी फार्म जारी कर दिया जाएगा। इसके साथ ही शुक्रवार से नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। दोनों ही पार्टियां अपने अधिकृत प्रत्याशी के साथ एक-एक डमी उम्मीदवार से भी नामांकन फार्म भरवाएगी।

Related Articles

Back to top button