पन्ना : मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में सोमवार को एक प्राइवेट बस पुल से नीचे गिर गई। इसके बाद बस में आग लग गई। घटना में करीब 50 यात्रियों की जलकर मौत हो गई। हादसे में 13 अन्य यात्री घायल हो गए हैं। पुलिस के मुताबिक, पुल से गिरने के बाद बस के ईंधन टैंक में विस्फोट हो गया, जिससे बस में आग लग गई। इससे कई शव पूरी तरह जल गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख जताया है। वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच की घोषणा की है। उन्होंने मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की वित्तीय सहायता व गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार और कम घायलों को 25-25 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।