राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री ने लोहड़ी, पोंगल, मकर संक्रान्ति, उत्तरायण, माघ बिहू, माघी की दी शुभकामनाएं


नई दिल्ली : भारतीय संस्कृति के अनुसार नववर्ष को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में जिक्र किया। पीएम मोदी ने अंग्रेजी कैंलेडर के इतर भारत के अलग-अलग प्रदेशों में उनकी संस्कृति के अनुसार नववर्ष पर्व को लेकर अपनी बात कही। मोदी ने पंजाब की लोहड़ी, तेलुगु समुदाय के पोंगल, उत्तर भारतीय एवं मराठियों की मकर संक्रान्ति, असम के बीहू सहित तमाम भारतीय नववर्ष पर्वों का जिक्र ‘मन की बात’ में किया। प्रधानमंत्री ने देशवासियों को उनके नववर्ष पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जनवरी में उमंग और उत्साह से भरे कई सारे त्योहार आने वाले हैं- जैसे लोहड़ी, पोंगल, मकर संक्रान्ति, उत्तरायण, माघ बिहू, माघी। इन त्योहारों के अवसर पर पूरे भारत में कहीं पारंपरिक नृत्यों का रंग दिखेगा, तो कहीं फसल तैयार होने की खुशियों में लोहड़ी जलाई जाएगी, कहीं पर आसमान में रंग-बिरंगी पतंगे उड़ती हुई दिखेंगी, तो कहीं मेले की छठा बिखरेगी, कहीं खेलों में होड़ लगेगी, तो कहीं एक-दूसरे को तिल गुड़ खिलाया जाएगा। लोग एक-दूसरे को कहेंगे-“तिल गुड घ्या –आणि गोड़ -गोड़ बोला।” इन सभी त्योहारों के नाम भले ही अलग-अलग हैं लेकिन सबको मनाने की भावना एक है। ये उत्सव कहीं-न-कहीं फसल और खेती-बाड़ी से जुड़े हुए हैं, किसान से जुड़े हुए हैं, गांव से जुड़े हुए हैं, खेत खलिहान से जुड़े हुए हैं।

इसी दौरान सूर्य उत्तरायण होकर मकर राशि में प्रवेश करता है। इसी के बाद से दिन धीरे-धीरे बड़े होने लगते हैं और सर्दियों की फसलों की कटाई भी शुरू हो जाती है। हमारे अन्नदाता किसान भाई-बहनों को भी खूब-खूब शुभकामनाएं। रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 51वीं कड़ी का प्रसारण हुआ। प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता से संवाद स्थापित करने के लिए रेडियो को अपना माध्यम चुना। पीएम मोदी का कहना है कि आज भी देश के गांवों में रेडियो देश की जनता का साथी है।

Related Articles

Back to top button