राज्यराष्ट्रीय

मसरत को नहीं मिली जमानत

masrat alam_fileजम्मू कश्मीर: अलगाववादी नेता मसरत आलम की जमानत याचिका खारिज हो गई है। बडगाम कोर्ट ने उसकी जमानत नामंजूर कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार मसरत आलम की जमानत पर कोर्ट ने नामंजूरी की मुहर लगा दी है। हुरिर्यत नेता मसरत आलम को 13 अप्रैल को श्रीनगर में पाकिस्तानी झंडा फहराने, देशविरोधी नारे लगाने और शांति भंग करने के लिए देशद्रोह के तहत गिरफ्तार कर लिया गया था। उनके समर्थकों ने 17 अपै्रल को ही बडगाम कोर्ट में मसरत की जमानत हेतु याचिका दायर की थी। पुलिस द्वारा पेश डायरी में यह साफ लिखा गया है कि मसरत आलम कश्मीर के शांतिपूर्ण माहौल को भड़का रहा है। आलम की गिरफ्तारी को लेकर घाटी में विरोध प्रदर्शन भी हुए हैं।

Related Articles

Back to top button