मसूडों से लेकर पेट के दर्द तक कई बिमारियों के लिए वरदान है अनार
हम आपको बता दें अनार आपकी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है, लेकिन अनार को अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल करके कई बीमारियों से बचा जा सकता है। आज हम आपको कुछ नुस्खों के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप अनार का कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं और कई बीमारियों का घर बैठे अनार से ही इलाज कर सकते हैं।
जानकारी के लिए बता दें अगर आपके दांत में दर्द हो रहा है तो अनार के छिलके को सुखाकर उसका पाउडर बना लें। इस पाउडर के साथ सेंधा नमक, हल्दी व सरसो का तेल मिलाकर दांत साफ करें। ऐसा करने से आपको दांत के दर्द से निजात मिलेगा और आपके मसूड़े भी मजबूत होंगे। वही जिन लोगों को पेट की परेशानी है और उन्हें भूख नहीं लगती है या कमजोरी रहती है तो अनार के रस में थोड़ा भुना हुआ जीरे पाउडर और सेंधा नमक डालकर पीएं। कुछ ही दिनों बाद आपको फर्क महसूस होने लगेगा और पाचन तंत्र भी ठीक हो जाएगा।
और भी है कई फायदे
इसी के साथ हम आपको बता दें अतिसार की दिक्कत होने पर अनार के फल का छिलका व सूखे बेल का छिलका निकाल कर बराबर मात्रा में लेकर पाउडर बना लें। उसके बाद पाउडर की एक-एक चम्मच को सुबह-शाम सादे पानी के साथ लें। इससे कुछ ही समय में अतिसार से फायदा मिलेगा। साथ ही पेट के कई अन्य रोगों के लिए भी अनार फायदेमंद होता है।