अन्तर्राष्ट्रीय

मस्ज़िद से लौट रहे लोगों को तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा, 3 की हालत गंभीर

लन्दन : उत्तरी लंदन में एक तेज रफ्तार वाहन से मस्ज़िद से लौट रहे लोगों को कुचलने की कोशिश का मामला सामने आया है. इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.इस मामले में एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.मस्ज़िद से लौट रहे लोगों को तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा, 3 की हालत गंभीरमिली जानकारी के अनुसार यह घटना लंदन के फिन्सबरी पार्क इलाके में सेवन सिस्टर्स रोड पर हुई. घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि वे लोग मस्जिद से निकल रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार वाहन ने राहगीरों को रौंदना चाहा. वहीं ने एक अन्य चश्मदीद ने बताया कि वहां कई लोग घायल हुए थे, कई लोग चिल्ला रहे थे. मेट्रोपॉलिटन पुलिस  अनुसार आपातकालीन सेवाओं को बुला लिया गया है.

ये भी पढ़ें: Video : स्वीमिंग पूल में तैरते इतने बड़े सांप ने जब किया हमला…

गौरतलब है कि दिनों में ब्रिटेन में इस तरह के हमले करने की घटनाएं बढ़ी हैं. 3 जून को हुए इसी तरह के हमले में 8 लोग मारे गए थे और 50 लोग घायल हुए थे.इस घटना में तीन आतंकियों ने लंदन ब्रिज पर पैदल चल रहे लोगों पर कार चढ़ा दी थी. इसके पूर्व 22 मार्च को एक व्यक्ति ने लंदन में वेस्टमिंस्टर ब्रिज पर लोगों पर कार चढ़ा दी, और एक पुलिसकर्मी को चाकू से मार डाला. इस हमले में कुल पांच लोग मारे गए थे .

Related Articles

Back to top button