अन्तर्राष्ट्रीय

महंगा पड़ा पति को तलाक, पूर्व पत्नी को देने पड़ेगे 4.60 अरब रुपए

l_Christina-Estrada-1468078613लंदन।

सऊदी अरब के एक व्यक्ति को अपनी पत्नी से तलाक लेना इतना महंगा पड़ गया कि उसे मुआवजे के तौर पर 5.30 करोड़ पाउंड यानि 4.60 अरब रूपए चुकाने पड़ेंगे। यह ब्रिटेन के इतिहास में सबसे बड़े डिवोर्स सेटलमेंट के मामलों में से एक है। 

लंदन की एक अदालत ने पूर्व अमेरिकी मॉडल क्रिस्टीना एस्ट्राडा के तलाक के मामले में पति को इतना मुआवजा देने के लिए कहा है। दरअसल क्रिस्टीना एस्ट्राडा की शादी सऊदी अरब के एक अरबपति व्यवसायी शेख वालिद जुफैली से हुई थी। 

13 साल साथ रहने के बाद सितंबर 2014 में जुफैली ने सऊदी अरब में क्रिस्टीना को तलाक दे दिया था। इस पर क्रिस्टीना का आरोप है कि इस अरबपति ने बिना तलाक लिए दूसरी महिला से निकाह कर लिया। जुफैली फिलहाल फोर्थ स्टेज के लंग कैंसर से पीडि़त हैं। उनके पास 6 अरब पाउंड (करीब 572 अरब रुपए) की संपत्ति है।

Related Articles

Back to top button