स्पोर्ट्स

महज 193 गेंदों पर इंग्लैंड ने ठोक दिए 481 रन, 750 का कर दिया था स्कोर

दुनिया की नंबर 1 वनडे टीम इंग्लैंड ने मंगलवार को वनडे क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 ओवरों में 6 विकेट पर 481 रन बना डाले. पुरुषों के वनडे क्रिकेट में यह किसी भी टीम का सर्वोच्च स्कोर है.

सबसे दिलचस्प बात यह रही कि 50 ओवर में वर्ल्ड रिकॉर्ड 481 रन का स्कोर बनाने वाली इंग्लैंड की टीम ने इस पारी के दौरान कुल 107 गेंदें डॉट खेली, यानी 107 गेंदें ऐसे रहीं जिस पर कोई रन नहीं बना. अब सभी के मन में यह सवाल है कि अगर उन 107 गेंदों पर रन बने होते तो इंग्लैंड रनों का कितना बड़ा पहाड़ खड़ा कर सकती थी.

ऐसे इंग्लैंड बना सकती थी 750 रन

इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर यानी 300 गेंदों में 481 रन बनाए, जिसमें से 107 गेंदों पर कोई रन नहीं बना. अगर हम 300 गेंदों में से 107 गेंद निकाल देते हैं, तो इंग्लैंड ने कुल 193 गेंदों पर 481 रन बनाए.

जिसका मतलब इंग्लैंड ने हर गेंद पर ढाई रन बनाए हैं. अगर ऐसे में इन 107 गेंदों पर ढाई रन के हिसाब से और रन बनते तो इंग्लैंड की टीम 750 रन बना सकती थी जो खेल के इस फॉर्मेट में अविश्वसनीय स्कोर होता.

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों द्वारा फेंकी गई डॉट गेंदें:

1. बिली स्टानलेक – 21

2. झाये रिचर्डसन – 28

3. एश्टन एगर – 24

4. एंड्रयू टाय – 17

5. ग्लेन मैक्सवेल – 2

6. मार्कस स्टोइनिस – 11

7. एरॉन फिंच – 2

8. डार्सी शॉर्ट – 2

आपको बता दें कि मंगलवार को ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 481 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए एलेक्स हेल्स ने सबसे ज्यादा 147 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने सिर्फ 92 गेंदें लीं और 16 चौके तथा पांच छक्के लगाए. उनके अलावा जॉनी बेयरस्टॉ ने 92 गेंदों में ही 15 चौके और पांच छक्कों की मदद से 139 रनों की पारी खेली. कप्तान इयोन मॉर्गन ने भी अंत में 30 गेंदों में 67 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें छह छक्के और तीन चौके शामिल हैं.

विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 37 ओवरों में 239 रनों पर ही ढेर हो गई. ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 38 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके लगाए. इंग्लैंड के लिए राशिद ने चार विकेट लिए तो वहीं अली ने तीन विकेट अपने नाम किए. डेविड विली को दो विकेट मिले. एक बल्लेबाज रन आउट हुआ.

Related Articles

Back to top button