स्पोर्ट्स

सिंगापुर ओपन : सिंधु अगले दौर में सायना हारकर बाहर

saiसिंगापुर। देश की शीर्ष महिला बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल एक बार फिर अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर सकीं और तीन लाख डॉलर इनामी राशि वाले सिंगापुर ओपन के पहले ही चरण में हारकर बाहर हो गईं। हालांकि महिला वर्ग में देश की दूसरे नंबर की खिलाड़ी पी. वी. सिंधु दूसरे दौर में पहुंचने में सफल रहीं। जापान की एरिको हिरोसे ने बुधवार को सिंगापुर इनडोर स्टेडियम में हुए मुकाबले में सातवीं विश्व वरीयता प्राप्त सायना को 16-21 21-15 21-11 से हरा दिया। सायना ने पहला गेम जीतकर बेहतरीन शुरुआत की लेकिन अगले दोनों गेम में वह अपनी लय बरकरार नहीं रख सकीं तथा एक घंटा दो मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में हार गईं। 15वीं वरीयता प्राप्त हिरोसे की सायना से यह सातवीं भिड़ंत थी जिसमें उन्होंने चौथी बार जीत हासिल की। विश्व चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता सिंधु ने पहले चरण के मुकाबले में इंडोनेशिया की मिलीसेंट विरांटो को 56 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में 21-9 19-21 22-2० से मात देकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। प्री क्वार्टर फाइनल में सिंधु का मुकाबला जापान की शिजुका उचिदा से होगा। दोनों खिलाड़ी पहली बार एकदूसरे का सामना करेंगी। सायना के अलावा तन्वी लाड और अरुंधती पंटावने भी पहले ही दौर में हार गईं। तन्वी को चीन की शीर्ष वरीय ली ज्यूरेई ने 24 मिनट में 21-6 21-11 से मात दे दी जबकि पंटावने जापान की शिजुका उचिदा के हाथों 21-16 11-21 15-21 से हार गईं। महिला वर्ग में पी. सी. तुलसी भी दूसरे चरण में पहुंचने में कामयाब रहीं। तुलसी ने न्यूजीलैंड की एना रैनकिन को 26 मिनट में 21-13 21-16 से हराया। तुलसी का अगला मुकाबला हालांकि कठिन होने वाला है। दूसरे चरण के मैच में तुलसी की दूसरी विश्व वरीयता प्राप्त चीन की यिहान वांग से भिड़ंत है। दूसरी ओर पुरुष एकल वर्ग में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन अपेक्षित रहा। किदांबी श्रीकांत बी. साई प्रणीत और एच. एस. प्रनॉय दूसरे दौर में प्रवेश करने में सफल रहे। श्रीकांत ने पिछले सप्ताह इंडिया ओपन के पहले चरण में मिली हार को चुकता करते हुए जापान के ताकुमा यूएदा को 47 मिनट में 21-9 19-21 22-2० से हरा दिया। दूसरे चरण में श्रीकांत वियतनाम के सातवें वरीय तिएन मिन्ह एनगुएन से भिड़ेंगे। श्रीकांत तिएन मिन्ह से सिर्फ एक बार भिड़े हैं जिसमें पिछले वर्ष उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
पुरुष एकल वर्ग में भारत को जबरदस्त झटका तब लगा जब शीर्ष भारतीय खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप लगभग पूरे मैच पर पकड़ रखने के बावजूद दक्षिण कोरिया के डोंग क्यून ली से हार गए। एक घंटा 16 मिनट तक चले इस संघर्षपूर्ण मुकाबले में ली ने कश्यप को 16-21 21-15 22-2० से मात दे दी।

प्रनीत ने मलेशिया के मोहम्मद आरिफ अब्दुल लतीफ को 21-13 21-15 को आधे घंटे में हराया वहीं केरल के एच. एस. प्रनॉय ने थाईलैंड के थम्मासिन सितिकोम को 21-17 14-21 21-11 से मात दे दी। प्रनॉय को हालांकि इस जीत के लिए एक घंटे संघर्ष करना पड़ा।
पुरुष वर्ग में हालांकि आनंद पवार के रूप में भारत को एक झटका भी लगा। आनंद इंडोनेशिया के डायनोसीयस हेयोन रुम्बाका से 33 मिनट में 1०-21 15-21 से हार गए।
मिश्रित युगल वर्ग में भी भारत को असफलता मिली। तरुण कोना और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी सिंगापुर के डैनी बावा क्रिस्नाटा और यू यान वैनेसा नीयो की जोड़ी से 15-21 1०-21 से हार गई। पोनप्पा को दिन की दूसरी असफलता महिला युगल वर्ग में झेलनी पड़ी। ज्वाला गुप्ता और पोनप्पा की जोड़ी यिंग लूओ और यू लुओ की चीनी जोड़ी से हार गई। चीनी जोड़ी ने शीर्ष भारतीय जोड़ी को 36 मिनट में 21-15 21-16 से हराया।
पुरुष युगल वर्ग में हालांकि भारत ने अगले दौर में प्रवेश कर लिया। एल्विन फ्रांसिस और अरुण विष्णु की जोड़ी ने चीनी ताइपे की ज्यूई वेई लियांग और कुआन हाओ लीयो की जोड़ी को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 21-15 16-21 22-2० से हरा दिया।

Related Articles

Back to top button