राष्ट्रीय

महागठबंधन की जीत बिहार की जरूरत थी, PM मोदी की हार हुई: शिवसेना

दस्तक टाइम्स/एजेंसी: 94077-345637-rautनई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने पर शिवसेना ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी है। शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा है कि बिहार में नीतीश की यकीनन यह बहुत बड़ी जीत है।  महागठबंधन की जीत बिहार की जरूरत थी और लोग चाहते हैं कि बिहार में नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री रहें। नीतीश कुमार इस विधानसभा चुनाव में महानायक बनकर उभरे।

उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे की तरफ से नीतीश को जीत के लिए बधाई। शिवसेना नीतीश की इस जीत का अभिनंदन करती है। इस जीत से देश के राजनीतिक भविष्य में नया मोड़ आएगा। बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए जारी चुनाव मतगणना में अब तक के प्राप्त रुझानों के मुताबिक जेडीयू को स्पष्ट बहुमत मिल चुका है और बिहार में नीतीश कुमार की सरकार बननी तय दिख रही है।

 

Related Articles

Back to top button