राष्ट्रीय
महागठबंधन की जीत बिहार की जरूरत थी, PM मोदी की हार हुई: शिवसेना
दस्तक टाइम्स/एजेंसी: नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने पर शिवसेना ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी है। शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा है कि बिहार में नीतीश की यकीनन यह बहुत बड़ी जीत है। महागठबंधन की जीत बिहार की जरूरत थी और लोग चाहते हैं कि बिहार में नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री रहें। नीतीश कुमार इस विधानसभा चुनाव में महानायक बनकर उभरे।