राज्यराष्ट्रीय

महाराष्ट्र में कांग्रेस और राकांपा के बीच गतिरोध जारी

congress_ncpमुंबई। विधानसभा चुनाव से पहले सीट बंटवारे को लेकर अपने गठबंधन भागीदार कांग्रेस के साथ गतिरोध जारी रहने के बीच शरद पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की कोर कमेटी की आज सुबह बैठक हुई, जिसमें आगे की रणनीति के बारे में विचार विमर्श किया गया। बैठक में पवार एवं प्रफुल्ल पटेल सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया। बैठक महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार के सरकारी आवास देवगिरि पर हुई। राकांपा के प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि यह बैठक सीट बंटवारे को लेकर जारी गतिरोध पर विचार विमर्श के लिए बुलायी गयी थी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नारायण राणे ने कल नासिक में कहा था कि राकांपा ने अपनी मांग बढ़ाते हुए गठबंधन के विजयी होने की स्थिति में आधे कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री पद की मांग की है। कांग्रेस सूत्रों ने बताया, यह अनुचित मांग है। उन्होंने कहा कि कल रात के लिए प्रस्तावित बैठक इसलिए नहीं हो पायी क्योंकि कांग्रेस द्वारा रखे गये प्रस्ताव पर राकांपा ने अपने निर्णय के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।

Related Articles

Back to top button