महाराष्ट्र में बैंक की लाइन में लगे 70 साल के बुजुर्ग ने तोड़ा दम
मुंबई। देशभर मे 500 और 1000 के नोट बंद होने के बाद से बैंकों और एटीएम में सुबह से शाम तक लाइनें ही लाइने दिखाई दे रही हैं। महाराष्ट्र में ऐसी ही एक बैंक लाइन में लगे 70 साल बुजुर्ग की मौत का मामला सामने आया है।
बुजुर्ग की पहचान दिगंबर मारिब कसबे के रूप में हुई है।पुलिस के मुताबिक दिगंबर मारिब कसबे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की टुप्पा शाखा के बाहर लाइन में खड़ा था जहां गिरने के बाद उसकी मौत हो गई। मृतक बुजुर्ग के शव को पोस्ट मार्टम के लिए विष्णुपुरी अस्पताल में भेज दिया है।
भीड़ कम करने के लिए स्याही लगाने का किया फैसला
नोटबंदी को लेकर लोगों में हो रही मारा-मारी को कम करने को लेकर सरकार ने बुधवार से नोट बदलने या कैश निकालने वालों की अंगुलियों में स्याही लगाने का फैसला किया है। जिससे वह दोबारा बैंकों की लाइनों में लगकर भीड़ न बढ़ा सकें। यह निशान दाहिने हाथ की अंगुली पर लगाया जाएगा।
सिर्फ नोट बदलने वाले ग्राहको के लगेगी स्याही
रिजर्व बैंक ने मंगलवार को ही इसका फैसला लिया है। आरबीआई ने साफ कर दिया है कि यह निशान सिर्फ उन्हीं ग्राहकों की अंगुली पर लगाया जाएगा जो नोट बदलने आएंगे। पहले यह माना जा रहा था कि यह निशान बैंक में जाने वाले हर ग्राहक की अंगुली पर लगाया जाएगा।