ज्ञान भंडार

ब्लूमून इलेवन ने झटकी त्रिकोणीय सीरीज की ट्राफी

लखनऊ। ब्लूमून इलेवन ने एलडीए स्टेडियम अलीगंज में खेली गई त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में इंडिया क्लब को 19 रन से मात देकर खिताब जीता। एलडीए स्टेडियम में ब्लूमून इलेवन ने विक्रांत सिंह (33), अमित सिंह (26), देवेश त्रिपाठी (नाबाद 19) और अरमान खान (17) की पारियों से निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 154 रन बनाए। इंडिया क्लब से हिमांशु सिंह ने तीन विकेट चटकाए। सौरभ सक्सेना व राशिद शमीम को एक-एक विकेट मिला।
जवाब में इंडिया क्लब लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित ओवर में सात विकेट गंवाकर 135 रन ही बना सका। हिमांशु वार्ष्णेय  (60) और शानू (20) ने टीम को अच्छी शुरूआत दी लेकिन उनके विकेट गिरने के बाद टीम ज्यादा नहीं चल सकी। निचले क्रम में राम प्रकाश ने नाबाद 13 रन जोड़े लेकिन फिर भी टीम जीत नहीं सकी। ब्लूमून इलेवन से उमेश व आलोक सिंह ने तीन-तीन विकेट चटकाए। देवेश त्रिपाठी को एक विकेट मिला। बेस्ट बेट्समैन अमित सिंह, बेस्ट बॉलर हिमांशु सिंह और मैन ऑपफ द सीरीज सौरभ सक्सेना चुने गए।
टी नागर एंड कंपनी ने आयोजित की टीएनसी प्रीमियर लीग
लखनऊ।टी नागर एंड कंपनी के चार्टर्ड अकाउंटेंट व चार्टर्ड अकाउंटेंट की आर्टिकलशिप कर रहे छात्र-छात्रों ने रविवार को स्कार्पियो क्लब में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
टी नागर एंड कंपनी के 80 खिलाड़ियों को 8 टीमों में गठित किया गया। क्रिकेट टीमों में हर उम्र के खिलाड़ियों के भाग लेने से क्रिकेट को और रोमांचक बना दिया। जिसमे व्हाइट, रेड, ब्लयू, ऑरेन्ज ने ग्रीन, ग्रे, येलो, ब्लैक टीम को हरा कर जीत हासिल की। जीत हासिल करने वाली टीमों को चार्टर्ड अकाउंटेंट तुसार नागर ने बधाई देते हुए ट्रॉफी व मेडल से सम्मानित किया।

Related Articles

Back to top button