महिलाएं अपनी आर्थिक मजबूती पर ध्यान दें : लीसा रे
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/09/Lisa-Ray.jpg)
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
कोलकाता: अभिनेत्री लीसा रे महिलाओं को स्वास्थ्य पर खर्च करने के लिए प्रोत्साहित किया है। उन्होंने कहा है कि महिलाओं को कठिन परिस्थितियों का सामना करने के लिए अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करके रखनी चाहिए। लीसा कैंसर से उबर चुकी हैं। कैंसर के इलाज के लिए आर्थिक पहलू पर लीसा ने यहां मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम सशक्त हैं और हमें अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना चाहिए और इसके लिए हमें अपनी आर्थिक मजबूती का ख्याल रखना चाहिए।’’ फिल्म ‘वाटर’ की अभिनेत्री लीसा को 2009 में मल्टिपल मायलोमा के बारे में पता चला था और स्टेम सेल प्रत्यारोपण के जरिए एक साल बाद उन्हें कैंसर से मुक्ति मिली थी।43 वर्षीय इस अभिनेत्री ने स्वास्थ्य की अनदेखी के खिलाफ महिलाओं को आगाह किया है। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने बुरे वक्त में सीखा कि जीने का सही तरीका यह नहीं है, इसलिए यह जरूरी है कि आप खुद पर, खुद के स्वास्थ्य पर खर्च करें।’’