महिलाओं और पुरुषों में अलग-अलग होते हैं कोरोना के लक्षण, वैक्सीन लगवा चुके लोग भी रहें सावधान
नई दिल्ली। कोरोना महामारी को दुनिया में फैले डेढ़ साल से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन यह वायरस खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। वर्ल्डोमीटर्स पर जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, दुनिया में अब तक करीब 20 करोड़ लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि यह 42 लाख से अधिक लोगों की जान ले चुका है।
चूंकि इस महामारी के खिलाफ टीकाकरण का काम तो तेजी से चल रहा है, लेकिन इसके बावजूद काफी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं। इसके अलावा नई-नई जानकारियां भी सामने आ रही हैं। अब एक नए अध्ययन में यह दावा किया जा रहा है कि महिलाओं और पुरुषों में कोरोना के लक्षण अलग-अलग होते हैं। लंदन के मशहूर किंग्स कॉलेज के शोधकर्ताओं ने ZOE कोविड लक्षण स्टडी ऐप से डेटा का विश्लेषण किया और इस निष्कर्ष पर पहुंचे। इस अध्ययन को लैंसेट पत्रिका में प्रकाशित किया गया है।
महिलाओं में कोरोना के पांच सबसे आम लक्षण
सूंघने की क्षमता चले जाना
सीने में दर्द होना
लगातार खांसी
पेट में दर्द
बुखार
पुरुषों में कोरोना के पांच सबसे आम लक्षण
थकान
सांस लेने में दिक्कत
ठंड लगना
बुखार
सूंघने की क्षमता चले जाना
बुजुर्गों में दिखा ये लक्षण : अध्ययन के मुताबिक, 60 साल से अधिक उम्र के लोगों में डायरिया का लक्षण अधिक पाया गया। चूंकि विशेषज्ञ आमतौर पर सूंघने की क्षमता चले जाने को कोरोना का सबसे आम लक्षण मानते हैं, लेकिन अध्ययन में कहा गया है कि बुजुर्गों में यह लक्षण देखने को नहीं मिला।
अलग-अलग लोगों के समूहों में लक्षण भी अलग-अलग
शोधकर्ताओं ने ZOE कोविड लक्षण स्टडी ऐप से 38 हजार कोरोना संक्रमितों के डेटा का अध्ययन किया और पाया कि उम्र, लिंग, वजन, बीएमआई जैसे समूहों में लक्षण भी अलग-अलग हो सकते हैं। अध्ययन के सह-लेखक डॉ. मोडैट का कहना है कि हम अलग-अलग समूहों के आधार पर एक गाइडलाइन तैयार कर सकते हैं कि किस उम्र, लिंग, वजन और बीएमआई वाले लोगों में कौन से लक्षण दिखने पर कोरोना की जांच करानी चाहिए।
वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोगों में कोरोना के लक्षण
अध्ययन के मुताबिक, जो लोग वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं, उनमें सिर दर्द, गले में खराश, छींक आना, नाक बहना और सूंघने की क्षमता चले जाना कोरोना संक्रमण के सबसे आम लक्षण हैं। इसके अलावा अगर उन्हें लगातार खांसी आ रही है, बुखार है तो कोरोना की जांच जरूर करवानी चाहिए।
वैक्सीन की एक डोज ले चुके लोगों में कोरोना के लक्षण
अध्ययन के मुताबिक, जिन्हें वैक्सीन की एक डोज लगी है, उनमें संक्रमित होने के बाद सिर दर्द, नाक बहना, गले में खराश, छींक आना और लगातार खांसी जैसे लक्षण दिख सकते हैं। इसलिए सतर्क रहने की जरूरत है और ऐसे लक्षण दिखने पर जांच जरूर करवानी चाहिए।