उत्तराखंड

महिलाओं ने उत्तराखंड में पुरुषों से ज्यादा किया मतदान

लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व में उत्तराखंड में मातृशक्ति ने बढ़-चढ़ कर मतदान में हिस्सा लिया। महिलाओं ने पुरुषों को भी पीछे छोड़ दिया। राज्य में पुरुषों से 6.06 फीसदी ज्यादा महिलाओं ने मतदान में भागीदारी की।

महिलाओं ने उत्तराखंड में पुरुषों से ज्यादा किया मतदान

उत्तराखंड में पिछले विस चुनावों की तुलना में हालांकि मतदान प्रतिशत में गिरावट दर्ज की गई, लेकिन महिलाओं के जोश में कोई कमी नहीं दिखाई दी। उन्होंने घरों से निकाल कर बूथों पर अपना दबदबा जमाया और 69.34 फीसदी वोट देकर अपनी जागरूकता की मिशाल पेश की। उत्तराखंड में पुरुष मतदाताओं की संख्या ज्यादा है, पर वे वोट देने में महिलाओं के आगे फिसड्डी साबित हुए। ऊधमसिंहनगर में सबसे ज्यादा 77.30 फीसदी महिलाओं ने वोट दिया, जबकि हरिद्वार जनपद में 76.14, उत्तरकाशी में 73.21 फीसदी महिलाओं ने इस पर्व में हिस्सेदारी की। मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने भी महिलाओं के इस जागरूकता व उत्साह को सलाम किया।

पिछले चुनाव में भी महिलाएं अव्वल
वर्ष 2012 के विधानसभा चुनावों में भी महिलाओं में मतदान में पुरुषों को मात दी। तब 68.84 फीसदी महिलाओं जबकि 65.74 फीसदी पुरुषों ने मतदान किया था। वर्ष 2007 के चुनाव में भी एक फीसदी महिलाओं ने ज्यादा वोट दिया।

हलवेहरी बूथ पर 99.21 फीसदी वोट
राज्य में हरिद्वार जनपद के हलवेहरी (पिरान कलियर) बूथ पर सबसे ज्यादा 99.21 फीसदी रिकॉर्ड मतदान हुआ। वहीं, नैनीताल जनपद के भीमताल विधानसभा सीट के कौंता बूथ पर सिर्फ 1.35 फीसदी मतदान दर्ज हुआ।

सात बूथों पर एक भी वोट नहीं
प्रदेश के सात बूथों पर एक भी व्यक्ति ने वोट नहीं दिया। सालों से सड़क व अन्य विकास कार्यों की मांग कर रहे इन गांवों के ग्रामीणों की मुराद जब सरकारों ने पूरी नहीं की तो उन्हें मतदान के बहिष्कार का फैसला लेना पड़ा। बहिष्कार करने वाले गांवों में पुरोला (उत्तरकाशी) के चार बूथ, गंगोलीहाट, सोमेश्वर और अल्मोड़ा के एक-एक बूथ शामिल हैं।

खास बातें
38,87,296
पुरुष मतदाता
24,21,019
पुरुषों ने दिया वोट
35,33,229
महिला वोटर
24,49,844 ने किया मतदान

90% मतदान वाले 1406 बूथ
उत्तराखंड में 1,406 बूथों में 90 फीसदी तक रिकॉर्ड मतदान हुआ, जबकि 170 बूथ ऐसे भी हैं, जिनमें मतदाताओं ने इससे ज्यादा जोश दिखाया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने विस चुनाव के मतदान के अंतिम आंकड़ें जारी कर दिए हैं। 69 सीटों के लिए चुनाव में 74,20,710 मतदाताओं में से 48,70,879 ने मतदान किया। पिछले चुनाव की तुलना में इस बार 6,50,954 लोगों ने ज्यादा मतदान किया, लेकिन इसके वाबजूद मतदाता बढ़ने पर भी मतदान प्रतिशत गिर गया।

सीईओ कार्यालय के अनुसार 71 से 80 फीसदी तक मतदान वाले बूथ 2,336 और 61 से 70 फीसदी वाले 2896 बूथ हैं। राज्य में तीन बूथ ऐसे भी हैं जिनमें एक से दस प्रतिशत तक ही वोट पड़े। 11 से 20 फीसदी तक के पांच और 21 से 30 फीसदी तक के 18 बूथ हैं। इस बार विधानसभा चुनाव कम मतदान प्रतिशत वाले सभी बूथ पर्वतीय क्षेत्रों के हैं।

जनपदवार मतदान प्रतिशत
जनपद पुरुष महिला कुल
यूएसनगर 74.46 77.30 75.79
हरिद्वार 75.32 76.14 75.69
उत्तरकाशी 63.69 73.21 68.29
नैनीताल 64.96 68.80 66.77
देहरादून 61.27 65.93 63.45
चंपावत 53.37 70.81 61.66
रुद्रप्रयाग 52.61 70.25 61.46
बागेश्वर 52.53 70.18 61.26
पिथौरागढ़ 56.64 64.52 60.58
चमोली 55.41 65.96 60.51
टिहरी 46.76 64.62 55.40
पौड़ी 48.52 61.63 54.95
अल्मोड़ा 45.20 60.69 52.81
कुल 62.28 69.34 65.64

लक्सर में सबसे ज्यादा मतदान
लक्सर में सबसे ज्यादा 81.87 फीसदी मतदान हुआ। इसके बाद हरिद्वार ग्रामीण में 81.69, पिरान कलियर में 81.43, सितारगंज में 81.21 और गदरपुर में 80.71 फीसदी वोट पड़े। वहीं न्यूनतम मतदान वाले विधानसभाओं सल्ट में 45.74, चौबट्टाखाल में 46.88, लैंसडौन में 47.95 और घनसाली में 48.79 फीसदी मतदान हुआ।

 
 
 

Related Articles

Back to top button