फीचर्डस्पोर्ट्स

महिला टीम की कप्तान मिताली राज को 1 करोड़ रुपये और प्लॉट देगी तेलंगाना सरकार

हैदराबाद: विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाली महिला क्रिकेम टीम की कप्तान मिताली राज को तेलंगाना सरकार एक करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार और प्लॉट देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने मिताली से मुलाकात के बाद उन्हें बधाई देते हुए यह घोषणा की. मुख्यमंत्री ने हाल में संपन्न महिला वर्ल्ड कप में मिताली की अगुआई वाली टीम के शानदार प्रदर्शन की तारीफ की. मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई.

ये भी पढ़ें: हॉस्टल के बाथरूम में छात्रा के साथ हुआ कुछ ऐसा कि शहरभर में मचा हड़कंप

ये भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर महाराष्ट्र से गोरखपुर लेकर आया, फिर नशा देकर कर दिया ऐसा

मिताली के कोच आरएसआर मूर्ति को भी सम्मान
मुख्यमंत्री कार्यालय ने अनुसार, 34 साल की इस क्रिकेटर को एक करोड़ रुपये की इनामी राशि और 600 वर्ग गज का आवासीय प्लॉट दिया जाएगा. राव ने मिताली के कोच आरएसआर मूर्ति को भी सम्मानित किया और उन्हें 25 लाख रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की. मिताली की अगुआई वाली भारतीय टीम फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 9 रन की शिकस्त के बाद उप विजेता रही थी. गौरतलब है कि इससे पहले मिताली राज को तेलंगाना राज्य बनने से पहले आंध्र प्रदेश सरकार ने साल 2005 में प्लॉट देने की घोषणा की थी.  

Related Articles

Back to top button