व्यापार

मांग में कमी के चलते सोना और चांदी कमजोर

goldनई दिल्ली। कमजोर वैश्विक रुख के बीच आभूषण निर्माताओं की मांग में कमी के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को सोने के भाव 100 रुपये की गिरावट के साथ 28,700 रुपये प्रति दस ग्राम बोले गये। वहीं औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं द्वारा उठाव कम करने से चांदी के भाव 425 रुपये की गिरावट के साथ 43,525 रुपये प्रति किलो रह गये। बाजार सूत्रों के अनुसार विदेशों में कमजोर रुख के बीच आभूषण निर्माताओं और फुटकर मांग कमजोर पड़ने से सोने में गिरावट आई। न्यूयॉर्क में सोने के भाव 0.7 प्रतिशत की हानि के साथ 1306. 20 डॉलर और चांदी के भाव 1.9 प्रतिशत टूटकर 19.52 डॉलर प्रति औंस रहे। दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्ध के भाव 10 रुपये की गिरावट के साथ क्रमशरू 28,700 रुपये और 28,500 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 24,800 रुपये प्रति आठ ग्राम अपरिवर्तित बंद हुए।

Related Articles

Back to top button