अन्तर्राष्ट्रीय

माइक्रोसॉफ्ट ने अमेरिका में सैमसंग को अदालत में घसीटा

microsoftन्यूयार्क। माइक्रोसॉफ्ट ने शुक्रवार को अमेरिकी संघीय अदालत में सैमसंग के खिलाफ मामला दायर किया है। माइक्रोसॉफ्ट ने दक्षिण कोरिया की दिग्गज कंपनी पर प्रतिस्पर्धी स्मार्टफोन बाजार में इस्तेमाल होने वाली प्रौद्योगिकी की लाइसेंसिंग में अनुबंध के उल्लंघन का आरोप लगाया है। अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी के वकील ने ऑनलाइन पोस्ट में कहा, ‘‘वैश्विक स्मार्टफोन बाजार में प्रमुख खिलाड़ी बनने के बाद सैमसंग ने पिछले साल के आखिर में माइक्रोसॉफ्ट के साथ करार का अनुपालन नहीं करने का फैसला किया।’’ न्यूयार्क की संघीय अदालत में अपनी शिकायत में माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि सैमसंग स्मार्टफोन व टैबलेट में इस्तेमाल माइक्रोसॉफ्ट की पेटेंट वाली प्रौद्योगिकी के लिए भुगतान करने से कतरा रही है। सैमसंग ने एएफपी से कहा, ‘‘हम शिकायत की विस्तार से समीक्षा करेंगे और उसी के बाद आगे उठाए जाने वाले कदमों का फैसला करेंगे।’’

Related Articles

Back to top button