ज्ञान भंडार

माणिक सरकार ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा

अगरतला। त्रिपुरा में सीपीएम की हार के बाद माणिक सरकार ने रविवार को राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंपा। उन्होंने कहा कि मेरी भूमिका सिर्फ त्रिपुरा तक सीमित नहीं रहेगी, मैं गरीबों के लिए काम करता रहूंगा। मैं गरीबों से जुड़े मुद्दों को उठाता रहूंगा ताकि त्रिपुरा के गरीब अपने पैरों पर खड़े हो सकें।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव में धन, बल का प्रयोग किया है। शनिवार को वोटों की गिनती के समय ही यह बात लगभग साफ हो गई थी कि भाजपा और इसकी एलायंस इंडीजिनस पीपल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा ने सीपीएम को हरा दिया। बीजेपी व आईपीएफटी की पार्टी ने मिलकर 60 सदस्यों वाले विधानसभा में 43 सीटें जीती हैं।
गौरतलब है कि माणिक सरकार 1998 से त्रिपुरा के मुख्यमंत्री थे।

Related Articles

Back to top button