जम्मू: केद्रीय रिजर्व पुलिस बल के विशेष डीजी एसएन श्रीवास्तव ने वीरवार को कहा कि माता वैष्णो देवी धार्मिक स्थल पर आतंकी हमला हो सकता है। खुफिया एजेसियो की ऐसी सूचना पर गंभीरता से कार्रवाई करते हुए हमने वहां सुरक्षा के इंतजाम और पुख्ता कर दिए है। बल ऐसे हमले नाकाम बनाने मे निपुण है, लोग बेखौफ होकर यात्रा के लिए आएं।
केद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 78वे स्थापना दिवस पर जम्मू के बन तालाब मे आयोजित कार्यक्रम मे जम्मू-कश्मीर के विशेष डीजी ने कहा कि पहले भी इस संबंध मे पुख्ता सूचना मिलने के बाद हमने धार्मिक स्थल पर विशेष तलाशी अभियान चलाया था।
ये भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर महाराष्ट्र से गोरखपुर लेकर आया, फिर नशा देकर कर दिया ऐसा
टूटेगी आतंकवाद, अलगाववाद की कमर :
डीजी ने कहा कि कश्मीर मे विदेशी ताकतो से मिलने वाले धन के सहारे आतंकवाद, अलगाववाद को हवा देकर कानून-व्यवस्था बिगाड़ी जा रही थी। इसके खिलाफ एक साल से संयुक्त मुहिम जारी थी और कश्मीर मे विदेशी फंडिंग के खिलाफ कार्रवाई इसी का नतीजा है। उन्होने उम्मीद जताई के इससे आने वाले समय मे आतंकवाद, अलगाववाद की कमर टूटेगी।
श्रद्धालुओ पर हमले के थे संकेत :
अमरनाथ श्रद्धालुओ पर आतंकी हमले पर डीजी ने कहा कि संकेत थे कि ऐसा कुछ हो सकता है, लेकिन माना जा रहा था कि उनका पहला निशाना सुरक्षा बल होगे। उन्होने कहा कि हमले के बाद नाको व पेट्रोलिंग की व्यवस्था को और मजबूत किया गया है। श्रद्धालुओ को भी कहा गया है कि रोड ओपनिंग पार्टियो (आरओपी) की मौजूदगी मे सफर करे। अब श्रद्धालु आरओपी हटने के बाद सफर का जोखिम नही उठा रहे है।
ये भी पढ़ें: बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट आज, JDU बोली- नीतीश के पक्ष में हो सकती क्रॉस वोटिंग
आतंकवाद के खिलाफ संयुक्त अभियान रंग ला रहा :
डीजी एसएन श्रीवास्तव ने कहा कि राज्य मे आतंकवाद के खिलाफ सेना, सीमा सुरक्षा बल, केरिपुब व पुलिस का संयुक्त अभियान रंग ला रहा है। इसी का नतीजा है कि इस साल अब तक राज्य मे 105 आतंकी मारे गए है। दक्षिण कश्मीर मे आतंकवाद मे तेजी आई, लेकिन बेहतर समन्वय से उस पर कड़ा प्रहार हुआ। हालात बेहतर हो रहे है। केरिपुब कानून-व्यवस्था बनाने के साथ आतंकवाद से भी लड़ रही है।
सोशल साइटो से उग्रता को बढ़ावा दिया जा रहा :
विशेष डीजी ने कहा कि कश्मीर मे सोशल साइटो के माध्यम से उग्रता को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके खिलाफ भी अभियान जारी है। हमे सोशल मीडिया पर अच्छी चीजो को भी बढ़ावा देना चाहिए।