राज्य

मामूली नौकरी करने वाले आज कर रहे 12 लाख का कारोबार

दस्तक टाइम्स /एजेंसी
salaryबांसवाड़ा: मुंबई में मामूली सी नौकरी करना वाला आज 12 लाख रुपए टर्नओवर का कारोबार कर रहा है। जी हां, राजस्थान और मध्य प्रदेश के दो युवाओं ने एक रिचार्ज कंपनी शुरू की और कड़ी मेहनत के दम पर उसे रोजाना 12 लाख रुपए टर्नओवर के कारोबार में तब्दील कर दिया। इन युवाओं ने अपने बिजनेस का मुख्यालय राजस्थान के बांसवाड़ा में बनाया है। मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के वैभव अजीत कुमार जैन और जालौर, राजस्थान के भरत पटेल रोजगार की तलाश में दर-दर भटकने के बाद मुंबई पहुंचे थे। पहली बार दोनों की पहचान यहीं हुई। किस्मत से एक साथ दोनों की नौकरी वेब सर्विस देने वाली एक कंपनी में लगी। यहां दोनों ने करीब नौ साल तक साथ काम किया।
मुंबई में नौकरी करने के दौरान ही दोनों ने सॉफ्टवेयर की बेसिक जानकारी लेनी शुरु की। नौकरी के साथ-साथ दोनों की दोस्ती मजबूत होती गई। आखिर में वर्ष 2012 में उन्होंने अपने निजी कारोबार के लिए मुंबई को अलविदा कह दिया। कारोबार को जमाने और दूसरी सहूलियतों के चलते दोनों ने कंपनी मुख्यालय बांसवाड़ा बनाना तय किया। यहां उनकी कंपनी ने ऑनलाइन रिचार्ज की सर्विस शुरू की। दोनों ने कंपनी का कारोबार बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया और दोस्तों का सहारा लिया। महज 3 साल में कंपनी हर रोज 12 लाख रुपए यानी माह में करीब साढ़े तीन करोड़ रुपए का कारोबार करने लगी है।

Related Articles

Back to top button