ब्रेकिंगराजनीति

मायावती ने अनुच्छेद 370 पर मोदी सरकार के निर्णय का किया स्वागत

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने पर केंद्र सरकार का समर्थन किया है। मायावती ने मंगलवार को अपने ट्वीट के माध्यम से कहा है कि केंद्र सरकार के फैसले का सही लाभ वहां के लोगों को आगे मिलेगा। मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘‘संविधान की ’सामाजिक, आर्थिक व राजनैतिक न्याय’ की मंशा को देश भर में लागू करने के लिए जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा संबंधी धारा 370 व 35ए को हटाने की मांग काफी लम्बे समय से थी।

अब बसपा उम्मीद करती है कि इस संबंध में केंद्र सरकार के फैसले का सही लाभ वहां के लोगों को आगे मिलेगा।’’मायावती ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि ‘‘इसी प्रकार, जम्मू-कश्मीर के लेह-लद्दाख को अलग से केंद्र शासित क्षेत्र घोषित किए जाने से खासकर वहां के बौद्घ समुदाय के लोगों की बहुत पुरानी मांग अब पूरी हुई है, बसपा जिसका भी स्वागत करती है। इससे पूरे देश में, विशेषकर बाबा साहेब डॉ़ भीमराव अम्बेडकर के बौद्ध अनुयाई काफी खुश हैं।’’ बता दें कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाने के लिए गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को राज्यसभा में प्रस्ताव पेश किया था।

Related Articles

Back to top button