राष्ट्रीय

मिखाइल बोरा को असम से मुंबई लाया गया

mikhail boraगुवाहाटी : बहुचर्चित शीना हत्याकांड में उसके भाई मिखाइल बोरा को पूछताछ के लिए आज मुंबई ले जाया गया। मुंबई पुलिस की दो सदस्यीय एक टीम कल यहां आई थी और टीम ने उसके आवास पर मिखाइल से पूछताछ की थी। इस मामले में और पूछताछ के लिए मुंबई पुलिस मिखाइल को सुबह करीब साढे आठ बजे इंडिगो की उडान से उसे मुंबई ले गई है। पुलिस ने मिखाइल से पूछताछ की और बताया जाता है कि मुंबई पुलिस ने मिखाइल से फोटाग्राफ, रिकॉर्ड की गई बातचीत और अन्य दस्तावेज समेत सबूत इकट्टा किये। इसके बाद स्थानीय दिसपुर पुलिस थाने को सूचित किया गया क्योंकि देर रात तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई थी कि मिखाइल को आगे की पूछताछ के लिए मुंबई ले जाया जायेगा। मुंबई पुलिस की टीम के इस मामले के संबंध में मेघालय के शिलांग और असम के तेजपुर जाने की भी चर्चा थी। इन स्थानों पर शीना की मां इंद्राणी मुखर्जी ने कुछ साल बिताये थे। लेकिन मिखाइल से मिली सूचना के बाद मुंबई पुलिस ने इन स्थानों का दौरा रद्द कर दिया।
इससे पूर्व मिखाइल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उसके जीवन को भी खतरा है। हालांकि उसने यह नहीं बताया कि उसे किस व्यक्ति से खतरा है। मिखाइल ने कहा कि मेरे जीवन को भी खतरा है। मुझे मारने की भी साजिश रची जा रही है। उसने दावा किया कि वर्ष 2012 के बाद से उसका शीना से कोई संपर्क नहीं था और उसकी मां इंद्राणी से जब वह अपनी बहन के बारे में पूछता था तो वह अस्पष्ट जवाब देती थी। शीना की हत्या के लिए कारणों के बारे में उसने कहा कि इसके कई कारण हो सकते है जिसमें उसकी संपत्ति हड़पना, शीना के इंद्राणी के सौतेले बेटे राहुल मुखर्जी के साथ प्रेम संबंध और शीना तथा मिखाइल की बच्चों के रूप में पहचान छुपाने की इंद्राणी की मंशा आदि शामिल है।

Related Articles

Back to top button