नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 48,786 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 61,588 लोग डिस्चार्ज हुए. साथ ही सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 5,23,257 हो गई है. इसके अलावा देश भर में अब तक 2,94,88,918 लोग ठीक हो चुके हैं. लगातार 49वें दिन रोज ठीक होने वालों की संख्या रोज नए मामलों से अधिक है. पिछले 24 घंटों में 1005 मरीजों की जान भी गई है. रिकवरी दर बढ़कर 96.97 हो गई है. वीकली पॉजिटिव रेट 5 फीसदी से नीचे बनी हुई है और अभी वो 2.64 फीसदी है.
डेली पॉजिटिव रेट पिछले 24 दिनों से लगातार 5 फीसदी से कम है और अभी 2.54 फीसदी है. टेस्ट क्षमता काफी वृद्धि हुई है. अब तक कुल 41.20 करोड़ टेस्ट किए गए हैं. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 33.57 करोड़ टीके की खुराक लगाई जा चुकी हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बुधवार को देश में कोरोना के 19,21,450 सैंपल्स टेस्ट किए गए हैं. साथ ही कहा कि बुधवार तक देश में कुल 41,20,21,494 टेस्ट किए गए हैं.