एजेंसी/ उज्जैन। इन दिनों महाकाल की नगरी में सिंहस्थ कुंभ चल रहा है। इस समय ये शहर लाखों की संख्या में साधुओं से भरा पड़ा है लेकिन यहां कोई ऐसा भी है जो भगवान वेश में भ्रमण कर रहा है और लोगों को गीता के उपदेश दे रहा है।
जी हां हम बात कर रहे हैं ‘अद्भुत स्वामी’ श्रीकृष्ण साधु की जो कि भगवान श्रीकृष्ण के रूप में पूरे मेले में घूम रहे हैं। भगवान का रूप धारण करके और काला चश्मा लगाकर पूरे सिंहस्थ में आकर्षण का केन्द्र बने अद्भुत स्वामी का कहना है कि पूरे विश्व के पालनकर्ता कान्हा जी हैं इसलिए उनके विचारों को दुनिया को जानना चाहिए और मैं उनका भक्त हूं इसलिए मैं उनके विचारों का प्रचार पूरी दुनिया में कर रहा हूं।
अद्भुत स्वामी पिछले 12 साल से श्रीकृष्ण का रूप धरे हुए हैं वैसे वो स्नातक तक पढ़े हैं इसलिए अंग्रेजी और हिंदी अच्छे से बोलते हैं लेकिन इस समय वो केवल प्रभु की तरह बांसुरी बजाकर उनकी शिक्षा का प्रचार कर रहे हैं।