अन्तर्राष्ट्रीयस्पोर्ट्स

मीरपुर एकदिवसीय : बांग्लादेश को हरा भारत ने ली 1-० की बढ़त

cricket logoमीरपुर (ढाका)। बांग्लादेश के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला का पहला मैच जीत भारत ने श्रृंखला में 1-० की बढ़त हासिल कर ली है। सुरेश रैना के नेतृत्व में अपेक्षाकृत युवा भारतीय टीम ने शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में रविवार को बारिश से बाधित मैच में बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया। भारतीय टीम 26 ओवरों में 15० रनों के संशोधित लक्ष्य को रोबिन उथप्पा (5०) और अजिंक्य रहाणे (64) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत तीन विकेट के नुकसान पर सात गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। रहाणे को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस मैच के साथ ही फिरकी गेंदबाजों परवेज रसूल और अक्षर पटेल ने अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय करियर का आगाज भी किया। रसूल ने जहां पदार्पण मैच में दो विकेट हासिल किए वहीं पटेल ने भी एक विकेट चटकाया। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के सामने 273 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा लेकिन बारिश के कारण भारत के लक्ष्य को संशोधित कर 26 ओवरों में 15० रन कर दिया गया। खेल रोके जाने तक भारत ने 16.4 ओवरों में एक विकेट पर 1०० रन बना लिए थे। उथप्पा ने रहाणे के साथ बेहतरीन शुरूआत की और 16.1 ओवरों में 99 के कुल योग पर पवेलियन लौटे। उथप्पा शाकिब अल हसन की गेंद पर पगबाधा करार दिए गए। उथप्पा ने 44 गेंदों में तीन चौके और इतने ही छक्के लगाए। उथप्पा के जाने के बाद हालांकि अभी तीन गेंदें ही और फेंकी जा सकी थीं कि बारिश के कारण मैच को स्थगित करना पड़ा। बारिश के कारण मैच ढाई घंटे से भी अधिक समय रुका रहा।

Related Articles

Back to top button