टॉप न्यूज़ब्रेकिंगराष्ट्रीय

# मी टू : जेएनयू की छात्राओं ने भी सुनाई आपबीती

नई दिल्ली : जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय की छात्राएं भी # मी टू के जरिए अपनी व्यथा सुना रही हैं। इसी संबंध में स्कूल ऑफ साहित्य, भाषा और संस्कृति (एसएलएल एंड सीएस) की काउंसलर ने अपने सहयोगी छात्र पर हैशटैग मीटू के तहत इल्जाम लगाया है। छात्रा ने अपने फेसबुक वॉल पर आपबीती शेयर की है। छात्रा के अनुसार वो पिछले पांच साल से अपने सहयोगी लड़के को जानती थी, कई बार उसने उनके साथ गलत व्यवहार करने की कोशिश की, लेकिन वो दोस्त समझकर चुप रही किंतु एक बार हद पार हो गई, जिसके बाद उन्होंने तय कर लिया कि वो इस लड़के को सबक सिखाकर मानेगी। उन्होंने उस लड़के को साबरमती ढाबा पर बुलाया और लड़के को उसकी गलती के लिए थप्पड़ मारा। गौरतलब है कि एसएसएल की काउंसलर छात्रा का संबंध आइसा से है। इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर जेएनयू मीटू नामक पेज बनाया गया है। इसमें छात्राएं अपने साथ हुए यौन शोषण के बारे में बता रही हैं। इसके साथ ही इस पेज में छात्राओं को कानूनी मदद के लिए भी कहा गया है। लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इस पेज को किसने बनाया है या इस पेज का एडमिन कौन है। किंतु इस पेज के माध्यम से जहां छात्राएं अपने साथ हुए दुर्व्यवहार को बता रही हैं, वहीं दूसरी तरफ पेज के एडमिन की तरफ से कानूनी मदद के लिए भी कहा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button