मनोरंजन
मुंबई पुलिस ने घटाई आमिर और शाहरुख की सुरक्षा

जिसके बाद हमें उनकी सुरक्षा बढ़ा दी थी। अब वह मुद्धा शांत हो गया है इसलिए हमारी टीम ने इन खास तरह की दी जाने वाली सुरक्षा को कम करने का फैसला किया है। जिसमें शाहरूख खान, आमिर खान का नाम सबसे ऊपर है।
इन स्टार के अलावा निर्देशक विधु विनोद, राजकुमार हिरानी और फराह खान भी शामिल है। अब उनकी सुरक्षा के लिए दो कांमाडो दिए जाएंगे। सूत्रों के अनुसार अब तक बॉलीवुड के 40 स्टार्स को सुरक्षा दी जा रही थी।
जिसकी अब लिस्ट को छोटा करते हुए अब उन 15 सेलेब्रिटिज को स्पेशल आर्म सिक्योरिटी दी जाएगी जिनकी जान को खतरा है।
खबरों की माने तो इस लिस्ट में अक्षय कुमार, उनकी फिल्म ‘खिलाड़ी 786′ और ‘ओह माइ गॉड’ के लिए अडरवर्ल्ड डॉन से मिली धमकी इसी के साथ अमिताभ बच्चन, दिलीप कुमार और सुरों की मलिका लता मगेंशकर को भी जान से मारे की धमकी मिल चुकी है।