फीचर्डसाहित्य

मुंबई : यीशू तमिल हिन्दू थे? प्रदर्शन की धमकियों के बावजूद पुस्तक री-लॉन्च

jesus-christ-superstar_650x400_61451148100दस्तक टाइम्स एजेंसी/मुंबई: हिन्दुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर के भाई द्वारा लिखित एक पुस्तक को शुक्रवार को री-लॉन्च किया गया जिसमें ईसा मसीह के तमिल हिन्दू होने का दावा किया गया है। यह किताब पहली बार 70 साल पूर्व प्रकाशित हुई थी।

ईसाई संगठनों ने दी थी विरोध की धमकी
पुस्तक को दोबारा लांच करने के खिलाफ ईसाई संगठनों ने विरोध करने की धमकी दी थी। इसके बावजूद दादर में स्वतंत्र वीर सावरकर नेशनल मेमोरियल में शुक्रवार की शाम को इस पुस्तक का फिर से विमोचन किया गया।

पुण्यतिथि पर किया गया विमोचन
अल्फा ओमेगा क्रिश्चियन महासंघ के सदस्यों ने विमोचन स्थल के बाहर एकत्र होकर पुस्तक की सामग्री के खिलाफ काले झंडे लेकर प्रदर्शन करने की धमकी दी थी। लेकिन ऐसा कोई प्रदर्शन नहीं हुआ। सावरकर के बड़े भाई गणेश सावरकर की लिखी इस पुस्तक का विमोचन हिन्दुत्व विचारक की पुण्यतिथि पर फिर से किया गया। इतिहासकार पांडुरंग बाल्कावडे ने इसे जारी किया।

Related Articles

Back to top button