दिल्लीफीचर्ड

मुझे जानबूझ कर फंसाया बनाया जा रहा है: सरिता

2015_11image_19_04_09944174002-llनई दिल्ली: ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी के साथ दुव्र्यवहार करने के आरोप में थाने में मामला दर्ज होने से नाराज आम आदमी पार्टी की विधायक सरिता सिंह ने कहा है कि उन्हें जानबूझ कर निशाना बनाया जा रहा है। आप विधायक ने पुलिस से इस मामले की पूरी वीडियो रिकार्डिंग जारी करने की मांग करते हुए आज कहा कि उन्हें जानबूझ कर फंसाया जा रहा है। दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने इस मामले में सुश्री सिंह का समर्थन करते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस आम आदमी पार्टी के विधायकों के खिलाफ मामला दर्ज करने में बहुत तेजी दिखाती है। सुश्री सिंह पर आरोप है कि उन्होंने बीती रात रोहतास नगर इलाके में ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस उपनिरीक्षक ओम पाल के साथ उस समय दुव्र्यवहार किया जब वहां एक विवाह समारोह में शिरकत करने गई थीं। आरोप है कि विवाह स्थल के बाहर उनके ड्राइवर ने ओम पाल की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी थी जिसके कारण ओम पाल को जान बचाने के लिए मोटरसाइकिल पर से कूदना पड़ा। ओमपाल ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई जिस पर ड्राइवर और सुश्री सिंह दोनों उसके साथ उलझ पड़े। मौका-ए-वारदात पर किसी ने इस झगड़े को मोबाइल पर रिकार्ड कर लिया था और इसी आधार पर सुश्री सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने विधायक और उसके ड्राइवर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के खिलाफ धारा 186,279 और 506 के तहत मामला दर्ज करके तहकीकात शुरु कर दी है।

Related Articles

Back to top button