मनोरंजन
‘मुन्नाभाई-3’ में नहीं होंगे अरशद वारसी, यह एक्टर बनेगा ‘सर्किट’
!['मुन्नाभाई-3' में नहीं होंगे अरशद वारसी, यह एक्टर बनेगा 'सर्किट'](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/07/ranveer.png)
जब से राजकुमार हिरानी ने फिल्म ‘मुन्नाभाई-3’ जल्द लाने की घोषणा की है, तब से सिने प्रेमियों के बीच उत्साह है। सीरीज की पहली दो फिल्में- ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ और ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ सुपरहिट रही थीं। मुन्नाभाई और सर्किट की जोड़ी फिल्म की कहानी की जान थी। फिल्म में संजय दत्त ने जहां मुन्नाभाई का किरदार किया, वहीं अरशद वारसी सर्किट के रोल में दिखे थे। अब इस फ्रैंचाइज के फैन के लिए बड़ी खबर है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ‘मुन्नाभाई-3’ में अरशद वारसी नहीं होंगे। फिल्म में सर्किट का रोल रणबीर कपूर निभाएंगे। सूत्र ने बताया कि फिल्म ‘संजू’ में रणबीर कपूर की एक्टिंग से प्रभावित होकर मेकर्स ने यह फैसला किया है। हालांकि, ना तो फिल्म के मेकर्स ने और न ही एक्टर ने इस खबर की पुष्टि की है।
गौरतलब है कि फिल्म ‘संजू’ में रणबीर कपूर ने संजय दत्त की जिंदगी के कई किरदार निभाए। फिल्म में जिस तरह रणबीर ने मुन्नाभाई का किरदार निभाया, उसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। यही वजह है कि मुन्नाभाई सीरीज की तीसरी फिल्म में भी रणबीर को लिए जाने की बात चल रही है।
संजय दत्त जल्द ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर-3’ में नजर आएंगे। यह फिल्म 27 जुलाई को रिलीज होगी। वहीं, रणबीर कपूर इन दिनों फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग कर रहे हैं। संजय दत्त और रणबीर कपूर ने फिल्म ‘संजू’ के गाने ‘बाबा बोलता है’ में साथ काम किया है। एक फिल्म में दोनों को साथ देखना दिलचस्प होगा।