उत्तर प्रदेशब्रेकिंगमुरादाबादराज्य

मुरादाबाद के अवैध शराब कांड में राजस्थान की डिस्टलरी को पुलिस ने भेजा नोटिस

मुरादाबाद : जिले के डिलारी थाना क्षेत्र राजपुर केसरिया गांव में तहखाने में जहरीली गैस से चार लोगों की मौत हो गई थी। इसी तहखाने को पुलिस ने जब तोड़ा था, तो उसमें 74 पेटी अवैध शराब बरामद हुई थी। अभी तक की जांच में पुलिस को शक है कि शराब तस्कर आसपास के क्षेत्र में शराब बनाकर पैकिंग का काम करते थे। वहीं जांच में जुटी पुलिस और आबकारी विभाग ने पकड़ी गई शराब के सैंपल जांच के लिए डिस्टलरी को भेजा है और नोटिस जारी करके शराब के संबंध में जानकारी देने के लिए कहा है। बीते 23 जून की रात को थानाक्षेत्र के गांव राजपुर केसरिया में रहने वाले राजेंद्र सिंह, उसके दो पुत्रों हरकेश, प्रीतम तथा नौकर रमेश की मौत हो गई थी।

मृतक राजेंद्र अवैध शराब बेचने का काम करता था। इस मामले में वह जेल भी जा चुका था। अवैध शराब के धंधे को संचालित करने के लिए उसने अपने मकान में तीन तहखाना बनाए थे। घटना के बाद पुलिस ने जब तहखानों को तोड़ा था तो हरियाणा ब्रांड शराब की 74 पेटी बरामद हुई थीं। यह शराब राजस्थान के अलवर जनपद की डिस्टलरी में बनती है। जबकि शराब का ब्रांड हरियाणा राज्य में रजिस्टर्ड है। वहीं इस शराब की बिक्री केवल अरुणाचल प्रदेश में होती थी। एसएसपी पवन कुमार ने बताया कि इस डिस्टलरी को रजिस्ट्रेशन होने के मात्र 18 दिन बाद ही पुलिस प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया था।

Related Articles

Back to top button