मुरादाबाद में पति के साथ दूसरी महिला को शॉपिंग करते देख पत्नी ने किया हंगामा, की दोनों की पिटाई
मुरादाबाद. मंगलवार को एक व्यक्ति को दूसरी महिला को मॉल में शाॅपिंग कराना महंगा पड़ गया. उसकी पत्नी ने अपने रिश्तेदारों व परिचितों के साथ मॉल में पहुंचकर दोनों को पकड़ लिया। पहले कहासुनी हुई और बाद में पत्नी ने पति व उसके साथ की महिला की पिटाई लगा दी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
हुआ यूं कि एक व्यक्ति अपनी प्रेमिका को शॉपिंग कराने के लिए सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मॉल में ले गया. व्यक्ति को दूसरी महिला के साथ शॉपिंग करते हुए उसके किसी परचित ने देख लिया. उसने तुरंत सूचना पत्नी को दे दी. इसके बाद पत्नी अपने रिश्तेदारों व परिजनों के साथ मॉल में पहुंच गई. जहां पर उसने पति को दूसरी महिला को शॉपिंग कराते हुए पकड़ लिया.
हालांकि पहले तो पत्नी व उसके परिजनों ने उस व्यक्ति व महिला से पूछताछ की. इस दौरान महिला ने बचकर निकलने का प्रयास किया. लेकिन पत्नी के परिजनों व रिश्तेदारों ने उसे घेर लिया. इसके बाद पति सहित दूसरी महिला से जमकर मारपीट कर दी. घटना का वीडियो मॉल में खड़े लोगों ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.