उत्तर प्रदेशफीचर्डराष्ट्रीय

अखिलेश’ ने कहा मुलायम को प्रधानमंत्री और राहुल को उपप्रधानमंत्री बनाने पर होगा यह सम्भव

akhilesh-yadav-rahul-gandhi-at-ht-summit_650x400_71449214313उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक लीडरशिप समिट में एक सवाल का कुछ इस तरह जवाब दिया कि प्रधानमंत्री की कुर्सी पर मुलायम सिंह यादव और उपप्रधानमंत्री राहुल गांधी  बनाया जाए तो सपा कांग्रेस से हाथ मिलाने के बारे में सोच सकती है दर्शक दीर्घा में बैठे राहुल गांधी ने मुस्कुराते हुए इस पर किसी तरह की टिप्पणी करने से मना कर दिया।दरअसल अखिलेश से पूछा गया था कि क्या उनकी समाजवादी पार्टी अगले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से हाथ मिलाने के बारे में सोच सकती है। इस पर 45 साल के अखिलेश ने जवाब दिया ‘अगर मुलायम सिंहजी को प्रधानमंत्री और राहुल गांधी को उप प्रधानमंत्री बनाया जाए, तो मैं अभी के अभी गठबंधन के लिए हां कहता हूं।’दर्शकों ने तालियों के साथ उत्तरप्रदेश के इस मुख्यमंत्री के जवाब का अभिवादन किया। गौरतलब है कि इससे ठीक थोड़ी देर पहले भारत के सबसे युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी को अपना पुराना दोस्त बताया था।‘उन्होंने कहा वह यहां मौजूद हैं, आप उनसे पूछ सकते हैं। वह मेरे पुराने मित्र हैं।’ इस पर राहुल गांधी ने किसी तरह की प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया।

Related Articles

Back to top button