मुशर्रफ ने कहा, पाकिस्तान और मुस्लिम विरोधी हैं मोदी
नई दिल्ली,। पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक जनरल परवेज मुशर्रफ ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान दिया है। एक टीवी चौनल से बातचीत करते हुए मुशर्रफ ने प्रधानमंत्री मोदी को पाकिस्तान और मुस्लिम विरोधी बताया है। मुशर्रफ ने यह बयान एक पाकिस्तानी न्यूज चौनल पर दिया। न्यूज चौनल पर मुशर्रफ ने कहा कि नरेंद्र मोदी अब प्रधानमंत्री बन चुके हैं लेकिन अभी तक उन्होंने अपने कार्ड्स प्ले नहीं किए हैं। मुशर्रफ ने मोदी पर हमला करते हुए कहा, श्मोदी ने अभी तक पाकिस्तान और मुस्लिमों को लेकर अपनी रणनीति पूरी तरह से भले जाहिर न की हो लेकिन वह क्या करते हैं इस पर हमारी नजर होगी। मुशर्रफ ने अपनी सरकार को तंज मारते हुए कहा, श्हमें उनको वाइसराय के तरह ट्रीट नहीं करना चाहिए। हमारी सरकार को जी हुजूरी नहीं करनी चाहिए। आगे पाक के पूर्व राष्ट्रपति ने चेतावनी भरे लहजे में कहा, श्भारत और मोदी को किसी तरह का शक नहीं होना चाहिए, आखिर हम, यह 20 करोड़ लोगों का देश न्यूक्लियर पावर हैं।श् मुशर्रफ ने कहा कि मोदी किसी भी तरह की गलती न करें।