अपराध

मूर्ति विसर्जन जुलूस को लेकर भड़की हिंसा, दुकानों में हुई आगज़नी

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
2015_9image_12_15_383238281gon2_1443030070-llलखनऊ: उत्तर प्रदेश में गोंडा के उतरौला रोड पर दयानंदनगर के पास बुधवार शाम को गणेश प्रतिमा विसर्जन जुलूस को लेकर दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव किया और देखते-देखते भीड़ ने हिंसा का रूप ले लिया। हिंसक भीड़ ने चौक के भरत मिलाप चौराहा व एकता चौराहे पर 24 दुकानों में लूटपाट करके आग लगा दी। इसके साथ ही जगह-जगह पटरी पर लगीं दुकानें, गुमटी व ठेले पलटकर फूंक दिए। हिंसक भीड़ को देखकर पुलिस को कदम पीछे खींचने पड़े।बाद में पीएसी, क्यूआरटी समेत कई थानों की फोर्स के साथ डीएम व अन्य अफसर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने हवाई फायरिंग करने के साथ ही आंसू गैस के गोले दागकर हिंसक भीड़ को खदेड़कर स्थिति संभाली। घटना के कई लोगों के घायल होने की खबर है। घटना को लेकर शहर में तनाव व्याप्त है। देर रात तक विभिन्न इलाकों में पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं होतीं रहीं। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर शहर में धारा 144 लागू करने के साथ ही पुलिस-पीएसी तैनात कर दी है।देर शाम तक जिलाधिकारी अजय कुमार उपाध्याय व अन्य अफसर मौके पर डटे रहे। इस बाबत डीएम से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका। अपर जिलाधिकारी त्रिलोकी सिंह ने बताया कि शहर में धारा 144 लागू कर दी है। तनाव के मद्देनजर पुलिस जवानों को गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं। अब स्थिति नियंत्रण में है। बकरीद के मद्देनजर बुधवार को साप्ताहिक बंदी के बावजूद तमाम दुकानें खुली थीं। बवाल होने पर न सिर्फ चौक बल्कि पूरे नगर में दुकानों के शटर गिर गए। लोग भागकर अपने-अपने घर जाने की जल्दी में दिखे। इस भगदड़ में विसर्जन जुलूस में शामिल कई महिलाओं के भी घायल होने की सूचना है लेकिन अभी तक उनके नाम सामने नहीं आ पाए हैं। उपद्रव के बाद चौक इलाके में तमाम लोगों के जूते-चप्पल छूट गए, जिन्हें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हालात क्या रहे होंगे। मामले पर एएसपी गोंडा रवींद्र सिंह का कहना है विसर्जन जुलूस के दौरान कुछ अराजक तत्वों के पत्थरबाजी करने पर बवाल हुआ था। अब शहर में शांति के साथ ही स्थिति नियंत्रण में है। शहर में अमनचैन बहाल करने के लिए प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है। तनाव के मद्देनजर शहर भर में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है। उपद्रवियों को कतई बक्शा नहीं जाएगा।’’

Related Articles

Back to top button