राष्ट्रीय

कोलकाता मेडिकल कॉलेज की फार्मेसी में लगी आग, अफरा-तफरी का माहौल

कोलकाता। कोलकाता मेडिकल कॉलेज अस्पताल  के फार्मेसी स्टोर में आग लगी । मौके पर फायर ब्रिगेड की दस गाड़ियां पहुंच चुकी हैं। जो आग बुझाने में जुटी हुई हैं। आग की सूचना मिलते ही अस्‍पताल में मौजूद 250 मरीज़ों को बाहर निकाल लिया गया।
सभी मरीज सुरक्षित
सोशल मीडिया पर आ रही खबरों के मुताबिक, अस्पताल के फार्मेसी स्टोर (दवा खाना) में सुबह तकरीबन आठ बजे भीषण आग लग जाने के कारन वंहा पर अफरा-तफरी का माहौल है। लोग इधर-उधर भागने लगे, आग लगने के कारण निकला धुआं पूरे अस्पताल में भर गया। कहा जा रहा है कि अस्पताल की इमारत से किसी तर से कुछ मरीजों ने कूदकर अपनी जान बचाई। कुछ मरीज सेलाइन ड्रिप के साथ अस्पताल से बाहर आ रहे हैं। वहीं कुछ ऐसे भी नजर आए जो अपने की मदद का इंतजार करते रहे। अस्पताल से निकाले गए कई मरीजों को दूसरे अस्पतालों में तुरंत भर्ती कराया गया। अब अस्पताल में सभी मरीज सुरक्षित हैं। किसे के हताहत होने की खबर नहीं है। मौके पर दस दमकल (फायर ब्रिगेड) की गाड़ियां हैं, जो आग बुझाने में जुटी हुई हैं। बचाव अभियान भी चल रहा है। जरूरतमंदों की सहायता कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर भेजा जा रहा है। अभी तक यह पता नहीं चला है कि आग कैसे लगी। वैसे अच्छी बात यह रही कि इस हादसे में अभीतक किसी की जान जाने की खबर नहीं हैं।

Related Articles

Back to top button