उत्तर प्रदेशराष्ट्रीय

मॉल या शोरूम के चेंजिंग रूम में मिले कैमरा तो नपेंगे थानाध्यक्ष

cmलखनऊ: केंद्रीय मानव संसाधन और विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने गोवा में एक मशहूर ब्रांड के शोरूम के ट्रायल रूम में छिपाया गया कैमरा पकड़ा। सीएम अखिलेश यादव ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा है कि मॉल या शोरूम के चेंजिंग या ट्रायल रूम में यदि खुफिया कैमरे पाए गए, तो उस क्षेत्र के एसओ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ऐसी हरकतों को समाज पर दाग बताया है। साथ ही अधिकारियों को इस मामले में संजीदा होने के निर्देश भी दिए हैं। इसके पहले बीते दिनों हजरतगंज स्थित एक प्रतिष्ठित शोरूम में वीमेन ट्रायल रूम में भी खुफिया कैमरे पकड़े गए थे। मामला सामने आने के बाद लोग भड़क गए थे। उन्होंने शोरूम में पथराव किया और नारेबाजी की। कुछ एनजीओ भी इसके विरोध में आ गए थे। इसके बाद भी अक्सर मॉल, शोरूम और होटलों में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की खबरें आती रहती हैं। अब स्मृति ईरानी का मामला सामने आने के बाद सीएम ने मॉल या शोरूम में कैमरा पाए जाने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

बताते चलें कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बीते शुक्रवार को गोवा के एक नामी शोरूम में शॉपिंग करने गई थीं। इस दौरान उन्होंने ट्रायल रूम में छिपाया गया खुफिया कैमरा पकड़ा था। कैमरा दीवार पर लगे वेंटिलेशन यूनिट में लगाया गया था। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शोरूम को सील करने के साथ ही चार कर्मचारियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

Related Articles

Back to top button