फीचर्डराष्ट्रीय

मोदी आज करेंगे जॉब पोर्टल का शुभारंभ

modi tour_1नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 20 जुलाई को देश के युवाओं को ध्यान में रखते हुए जॉब पोर्टल शुरू करने जा रहे हैं। इस पोर्टल का नाम नेशनल करियर काउंसलिंग पोर्टल होगा। ये पोर्टल नेशनल करियर सर्विस प्रोजेक्ट के अंडर काम करेगा, जिसका उद्देश्य सरकार के सभी रोजगार केंद्रो की सूचना को एक्सचेंज करना होगा। इस पोर्टल पर देशभर में नौकरी की जानकारी के साथ-साथ, इंटर्नशिप और कौशल निर्माण के कोर्सों की जानकारी मुहैया करवाई जाएगी। श्रम मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले नैशनल करियर सर्विस पोर्टल के रोजगार केंद्रों में नई जान फूंकी जाएगी। सरकार की इस योजना में अस्थाई और फ्लेक्सी श्रमिक मुहैया करवाने वाला इंडियन स्टाफिंग फेडरेशन भी भागीदार होगा। भारत में इस समय 982 रोजगार केंद्र हैं। पहले चरण में सरकार इनमें से 100 को आधुनिक बनाएगी। सरकार की कौशल और रोजगारपरक पीढ़ी को तैयार करने का यह कार्यक्रम यूनाइटेड किंगडम की सरकारी योजना से प्रेरित है जिसमें श्रमिकों और नियोक्ताओं के लिए सीधा बाजार तैयार किया जाता है। नौकरी चाहने वालो के अलावा इस पोर्टल पर छात्रों को करियर काउंसलिंग भी दी जाएगी। इस पोर्टल में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के नियोक्ता के साथ-साथ परोक्ष नियोक्ता जैसे स्टाफिंग एजेंसियां और कौशल निर्माण क्षेत्र से जुड़े लोग और ट्रेनर भी हिस्सा ले सकते है।

Related Articles

Back to top button