फीचर्ड

मोदी का बिहार के लिए सवा लाख करोड़ का पैकेज

modi in biharबिहार। आरा में विकास परियोजनाओं के शिलान्यास के बाद रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने  चुनावों से पूर्व बड़ा दांव चलते हुए  विकास के लिए सवा लाख करोड़ के विशेष पैकेज की घोषणा कर दी।  मोदी ने  कहा कि पूर्व में मैंने बिहार के लिए 50 हजार करोड़ के विशेष पैकेज का आश्‍वासन दिया था लेकिन मुझे यह महसूस होता है कि इससे बिहार की जनता का कुछ विशेष भला नहीं हो पाएगा इसलिए केन्द्र सरकार इसे बढ़ाएगी। मोदी ने इसी दौरान यह भी घोषणा की कि बिहार के विकास के लिए दिए सवा लाख करोड़ से अलग भी 40 हजार करोड़ रुपये जो पूर्व में बिहार को आवंटित किए गए थे उन्हें भी जनता के लिए समर्पित किया जाएगा। उस पैसे को भी अलग से खर्च किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने इस दौरान 20 हजार करोड़ रुपये बिजली के कारखाने लगाने के लिए देने का ऐलान किया। प्रधानमंत्री ने सोन नदी पर कोइलवर में एक नए छह लेन पुल की आधारशिला रखी। इसके साथ ही पटना बक्सर सड़क के तीन चरणों की शुरुआत की। 1232 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली चार लेन पटना-गया-डोभी सड़क के निर्माण की भी आधारशिला प्रधानमंत्री ने रखी। 54 करोड़ की लागत से बनने वाली शिवहर से रूपौली जाने वाले दो लेन की सड़क के निर्माण की भी आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा वह रूपौली से जयनगर और जयनगर से नरहिया तक की दो लेन सड़क निर्माण का भी शिलान्यास करेंगे व अन्य कई जगह सड़क निर्माण का शिलान्यास करेंगे।

Related Articles

Back to top button