नोटबंदी के बाद कैश न मिलने से परेशान लोगों को सरकार ने बड़ी राहत दी है। आरबीआई ने नए साल में ATM से पैसे निकालने की सीमा बढ़ा दी है। एक जनवरी से अब आप एटीएम से 2500 की जगह 4500 रुपये निकाल पाएंगे। 2500 की लिमिट सरकार ने 8 नवंबर को नोटबंदी के बाद तय की थी जिसे आज 52 दिन बाद बढ़ा दिया गया है।
नोटबंदी के बाद अभी 24000 की लिमिट नहीं बढ़ाई गई
हालांकि, एक हफ्ते में बैंक और एटीएम से अधिकतम 24,000 रुपये ही निकाले जा सकेंगे। इस सीमा में अभी बदलाव नहीं किया गया है। पैसे निकालने की साप्ताहिक सीमा में कोर्ई बढ़ोतरी नहीं की गयी है जो एटीएम सहित एक व्यक्ति के लिए 24,000 रूपया है। छोटे व्यापारियों के लिए यह राशि 50,000 रूपया है। एक अधिसूचना में केंद्रीय बैंक ने कहा कि स्थिति की समीक्षा के आधार पर एक जनवरी 2017 से एटीएम से पैसे निकालने की सीमा प्रतिदिन वर्तमान 2,500 रूपया से बढ़ाकर 4,500 रूपया किया जा रहा है।
गंगवार ने कहा कि नोटबंदी की घोषणा से पहले पर्याप्त मात्रा में नए नोटों की छपाई नहीं की जा सकती थी, क्योंकि इससे नोटबंदी की खबर पहले ही लीक हो जाती। इसकी घोषणा अचानक की जानी थी। यह बात खासकर 500 रुपए के नए नोटों के लिए सही है, क्योंकि उसकी छपाई 10 नवंबर के बाद शुरू हुई। उन्होंने कहा, ‘नए नोटों को पहले नहीं छापा जा सकता था, क्योंकि इससे नोटबंदी की खबर लीक हो जाती।