फीचर्डराजनीति

मोदी की हुई सबसे बड़ी जीत, कांग्रेस सरकार का ये विदेश मंत्री बीजेपी में होने जा रहा शामिल

एसएम कृष्णा जल्द ही बीजेपी जॉइन करेंगे

बीजेपी के कर्नाटक अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने दावा किया है कि हाल में कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले पूर्व विदेश मंत्री एसएम कृष्णा जल्द ही बीजेपी जॉइन करेंगे। शनिवार को येदियुरप्पा ने कहा, ‘एमएम कृष्णा ने बीजेपी जॉइन करने का फैसला लिया है। अभी हमें नहीं पता कि वह कब तक पार्टी जॉइन करेंगे, हम जल्द ही इस पर अंतिम फैसला लेंगे। लेकिन मैं 100 पर्सेंट दावे से यह कह सकता हूं कि वह पार्टी जॉइन कर रहे हैं।’ बता दें कि पिछले हफ्ते ही कृष्णा ने कांग्रेस छोड़ी थी। उनका कहना था कि उम्र की वजह से उन्हें पार्टी में दरकिनार किया जा रहा है।

इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के साथ काम कर चुके हैं कृष्णा

कृष्णा ने यह भी कहा था कि कांग्रेस को अब मास लीडर की जरूरत नहीं है, उसे बस मैनेजर चाहिए। उन्होंने अपने फैसले पर कहा था कि मेरा फैसला सेल्फ रिस्पेक्ट और खुद के गौरव से जुड़ा है। और इस पर फिर से विचार नहीं करूंगा। बता दें कि कृष्णा इंदिरा गांधी और राजीव गांधी दोनों के साथ काम कर चुके हैं। 1999 में उन्होंने कांग्रेस को कर्नाटक में जीत दिलाई और फिर 2004 तक राज्य के सीएम रहे।

Related Articles

Back to top button