टॉप न्यूज़राष्ट्रीय
मोदी के नाश्ते को लेकर खास इंतजाम, दशहरा मैदान में कब से होगी दर्शकों की एंट्री


पीएम मैदान में छह बजे से सात बजे तक रहेंगे। कार्यक्रम के चलते रविवार को डीएम सत्येंद्र सिंह, एसएसपी मंजिल सैनी, एआईजी एसपीजी मनीष शर्मा ने अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की। मेयर डॉ. दिनेश शर्मा ने भी अधिकारियों से पूरे कार्यक्रम की जानकारी ली है।
डीएम ने अधिकारियों से कहा है कि पूरा आयोजन सीडीओ प्रशांत शर्मा और एसपी ज्ञानप्रकाश चतुर्वेदी की देखरेख में होगा। वहीं, पीएम के आने के रूटमैप पर ग्रीन सिग्नल बनाए रखने के भी निर्देश हुए हैं। डीएम ने कहा कि इस बीच आम लोगों के आवागमन में सुविधा का ख्याल रखा जाए। ट्रैफिक जाम से बचने के लिए मैन्युअल इंतजाम भी कर लिए जाएं।