टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीति

मोदी को चुनाव प्रचार से रोका जाए : कांग्रेस

नई दिल्ली : कांग्रेस ने सोमवार को निर्वाचन आयोग से मांग की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनाव प्रचार करने से रोका जाए, क्योंकि उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को भ्रष्ट कहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी, सलमान खर्शीद, राजीव शुक्ला ने सोमवार शाम निर्वाचन आयोग से मुलाकात की और मोदी के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई। सिंघवी ने ईसी मुख्यालय के बाहर संवाददाताओं से कहा,राजीव गांधी जी के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणियां गंभीर प्रकृति की हैं। उन्होंने शर्मनाक भाषा का इस्तेमाल किया, जिसे दोबारा उच्चारित नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा, हमने आयोग के अधिकारियों से मांग की है कि मोदी जी को इस चुनाव में अब प्रचार करने से प्रतिबंधित कर दिया जाए। मोदी ने उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक रैली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बालते हुए शनिवार को कहा था, आपके पिता के दरबारी उन्हें मिस्टर क्लीन कहते थे, लेकिन उनकी जिंदगी भ्रष्टाचारी नं.1 के रूप में खत्म हो गई।

Related Articles

Back to top button