राष्ट्रीय

मोदी को फंसाना चाहती थी यूपीए सरकार: आईबी के पूर्व डायरेक्टर

दस्तक टाइम्स एजेंसी/नई दिल्ली : आईबी के पूर्व स्पेशल डायरेक्टर राजेंद्र कुमार ने इशरत एनकाउंटर को लेकर अहम खुलासे किए हैं। कुमार ने कहा है कि इशरत जहां एनकाउंटर में उन पर दवाब डाला जा रहा था। उन्होंने कहा कि सीबीआई के एक बड़े अफसर और कांग्रेस के बड़े नेता उन्हें इस केस में फंसाना चाहते था। हालांकि कुमार ने नामों का खुलासा नहीं किया, लेकिन कहा कि मैं सबूत जुटा रहा हूं, जिसे कोर्ट या सरकार के सामने पेश करूंगा। बता दें कि हाल ही में डेविड हेडली ने इशरत जहां को लश्कर का आतंकी बताया था। 

कुमार का दावा है कि सीबीआई के उस अफसर को सबूत खत्म करने के लिए रिटायरमेंट के बाद इनाम देने का वादा भी किया गया था। कुमार को लश्कर से जुड़े मामलों का एक्सपर्ट माना जाता है। उनके मुताबिक, उन्होंने तब के होम मिनिस्टर आडवाणी और मोदी पर खतरे की बात अपनी रिपोर्ट में बता दी थी। कुमार के मुताबिक, आडवाणी और मोदी को लश्कर 20 अप्रैल 2004 को निशाना बनाने वाला था। यह फेल हो गया। इसके बाद 13 मई 2004 को भी यही कोशिश की गई थी, लेकिन वह भी नाकामयाब साबित हुई।

Related Articles

Back to top button